दिव्यांगों को अब हर महीने मिलेंगे 6 हजार रुपये, इस सरकार ने किया बड़ा ऐलान

जानकारी के मुताबिक, सीएम गुप्ता ने कहा कि आर्थिक सहायता पाने वालों के लिए कुछ मानदंड भी निर्धारित किए गए हैं। दिल्ली की सरकार अब तक दिव्यांग नागरिकों और उनकी देखभाल करने वालों को हर महीने 2,500 रुपए की पेंशन/सहायता राशि देती थी। इस तरह अब सहायता राशि में 3,500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
खबरों की मानें, तो सीएम गुप्ता ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस योजना की शुरुआत करेंगे। कैबिनेट की पिछली बैठक में इस योजना को पारित कर दिया गया था।
ये होनी चाहिए पात्रता
-लाभार्थी कम से कम 5 साल से दिल्ली में निवास करता हो।
-परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक न हो। इसके साथ ही आधार से लिंक्ड सत्यापन भी हो।
-पात्र दिव्यांग नागरिक को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
-जिला समाज कल्याण अधिकारी आवेदन को प्रक्रिया में लाएंगे और संबंधित आकलन बोर्ड सत्यापन करेगा