बेटे की हुई मौत...पिता ने बहू संग रचा ली शादी, इलाके में फैली सनसनी
Dec 31, 2025, 11:50 IST
बिहार के जहानाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने बेटे की मौत के महज 16 दिन बाद अपनी ही बहू से शादी कर ली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के निवासी शंभू ठाकुर के बेटे की कुछ दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी। परिवार अभी गहरे शोक में था, इसी बीच शंभू ठाकुर द्वारा अपनी बहू शिल्पी ठाकुर से विवाह करने की बात सामने आई।
बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से शादी की है। शिल्पी ठाकुर का कहना है कि उसकी उम्र अभी कम है और पूरी ज़िंदगी सामने पड़ी है, इसलिए उसने अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया।
वहीं शंभू ठाकुर ने भी अपनी पत्नी से अलग होकर बहू को जीवनसंगिनी बनाने का निर्णय लिया। घटना सामने आने के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे निजी फैसला बता रहे हैं, तो कुछ इसे सामाजिक मर्यादाओं से जुड़ा गंभीर मामला मान रहे हैं।
