देश में रोजाना 60 KM हाईवे बनाने का लक्ष्य, जानें क्या है गडकरी का मास्टर प्लान
नितिन गडकरी ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत नई योजनाओं की कमी के कारण राजमार्ग निर्माण की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही नई योजनाएं शुरू होंगी, निर्माण कार्य फिर से तेज हो जाएगा। गडकरी ने कहा कि सरकार का इरादा साफ है और लक्ष्य तय है कि देश में हाईवे निर्माण की गति को लगातार बढ़ाया जाए, ताकि लॉजिस्टिक्स लागत कम हो और कारोबार को फायदा पहुंचे।
भारत के वाहन उद्योग को सबसे आगे ले जानें का लक्ष्य
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार अगले 8 से 10 वर्षों में भारत के वाहन उद्योग को दुनिया में सबसे आगे ले जाना चाहती है। उन्होंने बताया कि इस समय अमेरिका का वाहन उद्योग करीब 78 लाख करोड़ रुपये का है, चीन का 47 लाख करोड़ रुपये का और भारत का लगभग 22 लाख करोड़ रुपये का है।
कृषि पर ध्यान से बढ़ेगी GDP
गडकरी ने यह भी जोर दिया कि देश की GDP को तेज़ी से बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि सड़क और परिवहन के विकास से किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि उनकी उपज को बाजार तक पहुंचाना आसान होगा. मंत्री के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, वाहन उद्योग और कृषि-इन तीनों पर एक साथ काम करके भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है. सरकार का मानना है कि राजमार्ग निर्माण की तेज रफ्तार देश के विकास की रीढ़ साबित होगी।
