SSC परीक्षा देने आए छात्रों ने किया हंगामा! स्कूल का गेट तोड़ा, जानें वजह

 
Students who came to take the SSC exam created a ruckus!

Haryana News: कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) के पेपर के पुनर्निर्धारण से नाराज अभ्यर्थियों ने आज मादुमल स्कूल के बाहर हंगामा किया। यहाँ पहली पाली से पहले ही एसएससी का सर्वर डाउन हो गया, जिसके कारण अभ्यर्थियों की परीक्षा नहीं हो पाई।

उन्हें परीक्षा केंद्र में भी नहीं घुसने दिया गया। इस पर इन अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी कोशिशों के बाद बताया गया कि एसएससी के सर्वर में दिक्कत है। ऐसे में गुड़गांव में बनाए गए चार केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

इनकी पुनर्निर्धारण कर नई तिथियां जारी कर दी गई हैं। वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि एक हफ्ते पहले सर्वर ठीक करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अब परीक्षा के समय फिर से सर्वर में दिक्कत आ रही है। हालात ये हैं कि कई अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र दो दिन में कई बार बदले गए।