Special Train : रेलवे का बड़ा ऐलान, इन रूटों पर चलाई जाएंगी स्पेशल 150 ट्रेनें; जानें क्यों?

जानें कहां-कहां से गुजरेंगी ट्रेनें
इन ट्रेनों के संचालन से खासकर दशहरा, दिवाली और छठ में घर आने वाले बिहार-झारखंड के लोगों को खास फायदा मिलेगा। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि‘‘ये ट्रेन मुख्य रूप से हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलायी जायेंगी। वहीं ‘‘पूर्व मध्य रेलवे ने 14 ट्रेन को अधिसूचित किया है जो बिहार के पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और कुल 588 चक्कर लगायेंगी।
भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों से 24 विशेष ट्रेन
रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सबसे व्यस्त मार्गों में से एक पूर्वी रेलवे मंडल कोलकाता, सियालदह और हावड़ा जैसे भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों से 24 विशेष ट्रेन चलाएगा, जो 198 चक्कर लगायेंगी। उन्होंने बताया, ‘‘पश्चिम रेलवे ने मुंबई, सूरत, वडोदरा जैसे शहरों से 204 फेरे लगाने के लिए 24 विशेष ट्रेन की घोषणा की है, जबकि दक्षिण रेलवे ने भी चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै जैसे स्टेशनों से 66 फेरे लगाने के लिए 10 ऐसी ट्रेन चलाने की तैयारी की है।
इन राज्यों के यात्रियों को भी मिलेगा लाभ
इसके अलावा, पूर्वी तटीय रेलवे से भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे से रांची, टाटानगर, उत्तर मध्य रेलवे से प्रयागराज, कानपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से बिलासपुर, रायपुर और पश्चिम मध्य रेलवे से भोपाल, कोटा जैसे स्टेशनों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेन चलायी जायेंगी। रेल मंत्रालय ने हाल में त्योहारों के मौसम में देश के विभिन्न हिस्सों से 12,000 विशेष ट्रेन की घोषणा की है और अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष ट्रेन की पहली श्रृंखला है जिसकी अधिसूचना जारी की गई है।