Gold And Silver Price Today: आज सुबह-सुबह सस्ता हुआ सोना और चांदी, जानें आज का ताजा भाव

 
Gold And Silver Price Today 3 september

Gold And Silver Price Today:  सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को यह दिल्ली सराफा बाजार में 400 रुपये महंगा हुआ। जिसके चलते इसकी कीमत 1,06,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत भी 100 रुपये महंगी होकर 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आइए जानते हैं आज का सोने और चांदी का भाव क्या रहने वाला है। 

दरअसल, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर रोजाना सोना और चांदी के भाव अपडेट किए जाते हैं। बुधवार की सुबह तक 24 कैरेट के सोने की कीमत 10,4424 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि, चांदी की कीमत बढ़कर 122833 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। ऐसा कहा जा सकता है कि कल शाम के मुकाबले आज सोने और चांदी के दाम कम हुए है। हालांकि, दोपहर और शाम के समय इन कीमतों में बदलाव संभल है।

आज का सोने का भाव (Aaj Ka Sone Ka Bhav)
सोना 24 कैरेट - 104424 रुपये प्रति 10 ग्राम है।        
सोना 23 कैरेट- 104006 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोना 22 कैरेट    95652 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोना 18 कैरेट    78318 रुपये प्रति 10 ग्राम  है।   
सोना 14 कैरेट    61088 रुपये प्रति 10 ग्राम है।  

आज का चांदी का भाव (Aaj Ka Chandi Ka Bhav)

 
चांदी 999 का आज का 122833 रुपये प्रति किलो है।