Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बनेगा सिख और गुरु रविदास म्यूजियम, CM सैनी ने दिए ये निर्देश 

 
Sikh and Guru Ravidas Museum to be built in Haryana
Haryana News: हरियाणा के  कुरुक्षेत्र में बनने वाले सिख म्यूजियम और संत शिरोमणि गुरु रविदास म्यूजियम सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इसके साथ ही सीएम सैनी ने अधिकारियों को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए है। 

जानकारी के मुताबिक, सिख म्यूजियम के लिए तीन एकड़ और गुरु रविदास म्यूजियम के लिए पांच एकड़ भूमि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से दी जा चुकी है। दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कहा कि दोनों संग्रहालयों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) फाइनल करते समय सोलर पैनल लगाने को ध्यान में रखा जाए। 

सीएम सैनी ने कहा कि इन प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि गुरुओं की विरासत को संरक्षित करने और उनके जीवन दर्शन एवं आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सिख म्यूजियम तथा संत शिरोमणि गुरु रविदास म्यूजियम की डीपीआर जल्द तैयार की जाए।

इन दोनों म्यूजियम से संबंधित कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाना भी सुनिश्चित किया। वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तमाम औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य तुरंत शुरू कराने भी निर्देश दिया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुओं की याद और शिक्षा को संजोए रखने के लिए सिख म्यूजियम का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि वह सिख इतिहास, संस्कृति और गुरुओं के योगदान की संपूर्ण झलक प्रस्तुत करे। म्यूजियम में सिख गुरुओं द्वारा धर्म की रक्षा, न्याय और मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु ऐतिहासिक लड़ाइयों को भी यथार्थ रूप में दर्शाया जाए। ताकि बलिदान और संघर्ष की वह गाथा सदियों तक प्रेरणास्त्रोत बनी रहे।

सीएम सैनी ने संत शिरोमणि गुरु रविदास म्यूजियम के भव्य निर्माण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस म्यूजियम को न केवल स्थापत्य की दृष्टि से भव्य बनाया जाए, बल्कि इसकी विषयवस्तु भी संत रविदास जी के जीवन दर्शन, आध्यात्मिक विचारों और सामाजिक समरसता के संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने वाली होनी चाहिए।