Second Love Marriage: 15 साल पहले लव मैरिज, अब फुफेरे भाई से हुआ प्यार, 3 बच्चों को छोड़कर कर ली लव मैरिज
बिहार के वैशाली में तीन बच्चों की मां रानी कुमारी ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी गोबिंद कुमार से कोर्ट मैरिज कर ली है। इस शादी में हैरान करने वाली बात यह रही कि रानी के पूर्व पति कुंदन कुमार ने खुशी-खुशी गवाह बनकर उन्हें विदा किया। रानी कुमारी जंदाहा की निवासी हैं। उनकी पहली शादी कुंदन कुमार से वर्ष 2011 में कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी। कुंदन जंदाहा के अहिरपुर के रहने वाले हैं और घर पर ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) चलाते हैं। इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं, जो अब कुंदन कुमार के साथ ही रहेंगे।
फुफेरे भाई से चल रहा था प्रेम प्रसंग
रानी का पिछले पांच साल से अपने फुफेरे भाई गोबिंद कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस रिश्ते के कारण रानी पहले भी कई बार अपने पति और बच्चों को छोड़कर जा चुकी थी। वह दो-तीन साल पहले भी भागी थी और कुंदन कुमार के जम्मू में रहने के दौरान भी कई बार वहां चली जाती थी। डेढ़ महीने पहले भी कुंदन उन्हें जम्मू से वापस लाए थे।
कुंदन कुमार अपनी पत्नी के इस व्यवहार से तंग आ चुके थे। रानी ने अंततः अपने प्रेमी गोबिंद कुमार के साथ रहने की सहमति जताई और अपने तीन बच्चों व पहले पति को छोड़ दिया। कुंदन ने रानी की खुशी को देखते हुए गोबिंद से उनकी शादी खुशी-खुशी करवा दी और इस विवाह के गवाह बने
प्रेमी बोला- मुझे छोड़कर अब नहीं जाएगी
शादी के बाद गोबिंद कुमार ने विश्वास जताया कि रानी अब उन्हें छोड़कर पूर्व पति और बच्चों के पास नहीं जाएंगी। गोबिंद ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनका फोन पर संपर्क हुआ था। वहीं, रानी कुमारी ने बताया कि वह पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती थीं और गोबिंद से शादी करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि कुंदन के साथ रहने में उन्हें तकलीफ होती थी। रानी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके तीनों बच्चे कुंदन के साथ ही रहेंगे
पति बोला- पत्नी को आजाद कर दिया
कुंदन ने बताया कि रानी को अपने भाई से ही प्यार हो गया था और वह कहने लगी थीं कि वह उनके साथ नहीं रहेंगी और गोबिंद के साथ रहना चाहती हैं। रानी गोबिंद से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बात करती थीं, जिससे उनका रिश्ता गहरा गया था। इसी कारण उन्होंने रानी को 'आज़ाद' कर दिया। पति ने बताया कि उसकी शादी भी कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी
