Rajasthan News: राधा स्वामी सत्संग घर भादरा में सत्संग कल, संत हुजूर कंवर साहेब जी महाराज करेंगे प्रवचन

 
Rajasthan News: Satsang tomorrow at Radha Soami Satsang Ghar Bhadra, Saint Huzur Kanwar Saheb Ji Maharaj will deliver a sermon

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला के तहसील भादरा स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम घर में कल रविवार 31 अगस्त, 2025  को सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस संत्सग में परम संत हुजूर कंवर साहेब जी महाराज प्रवचन करेंगे। सत्संग दोपहर 11:30 बजे से शुरू होगी। इसी के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आश्रम में सत्संग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई। 

इस संदर्भ में प्रधान कृष्ण सहारण ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भादरा स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम घर में सत्संग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारी संख्या में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व अन्य प्रदेशें से श्रद्धालु  पहुंचेंगे। सत्संग में परम संत हुजूर कंवर साहेब जी महाराज प्रवचन करेंगे।

सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी
 

इस बार आश्रम में सत्संग को लेकर पुख्ता तैयारियां की गई है। आश्रम के आसपास के इलाकों में इस बार सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसी के साथ सेवादार जगह जगह पर तैनात रहेंगे। जिससे किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं कई जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।