Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो रूट के निर्माण के चलते ये रास्ते होंगे बंद, जानें क्या होगा नया रूट

 
These roads will be closed due to the construction of metro route in Old Gurugram
Old Gurugram Metro: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurugram Metro) के पहले चरण के निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसी बीच गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने ट्रैफिक डायवर्जन की प्लानिंग तैयार की है। जिसके हिसाब से जेड चौक से लेकर आर्य समाज रोड को कन्हई मोड़ तक बंद किया जाएगा। वहीं  इस बंद रोड का विकल्प रास्ता जेड चौक से बाबा भीमराव अंबेडकर मार्ग, सेंट थॉमस मार्ग और फिर भगवान महावीर मार्ग होगा।

दरअसल, अभी गुरुग्राम-सोहना हाईवे के सुभाष चौक या बख्तावर चौक से आ रहे वाहन चालक को अगर मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सुशांत लोक एक व्यापार केंद्र या इफ्को चौक की ओर जाना होता है तो वह आर्य समाज रोड से होता हुआ मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन से यू टर्न लेकर फ्लाईओवर पर चढ़कर जेड चौक पहुंच जाते है और अपने सफर पर निकल जाता है। वहीं इफ्को चौक से अगर किसी को बख्तावर चौक या सुभाष चौक की ओर जाना होता है तो वह आर्य समाज रोड से होता हुआ निकल जाता है। फिलहाल, अभी GMRL ने यातायात पुलिस को ये प्लान शेयर किया है। ट्रैफिक पुलिस ने मंजूरी मिलने के बाद ही यह प्लान लागू किया जा सकेगा। 

 

3 किलोमीटर तक का रास्ता किया जाएगा बंद

खबरों की मानें, तो ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण को लेकर जेड चौक से लेकर कन्हई मोड़ तक आर्य समाज रोड को करीब 3 किलोमीटर तक बंद किया जाएगा। करीब साढ़े नौ मीटर चौड़ाई की जमीन में बैरियर लगा दिए जाएंगे। इसके बाद इफ्को चौक से आ रहे वाहन चालकों को जेड चौक से बाबा भीमराव अंबेडकर मार्ग, सेंट थॉमस मार्ग से कन्हेई के सरकारी स्कूल के सामने से भगवान महावीर मार्ग होते हुए कन्हई मोड़ तक पहुंचेंगे और फिर आर्य समाज रोड पर आएंगे।

वहीं इफ्को चौक या सुशांत लोक एक की ओक जाने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से होकर जेड चौक की ओर निकलना होगा। अगर किसी वाहन चालक को सुभाष चौक से बख्तावर चौक होते हुए सिग्नेचर टावर जाना है तो वह सेक्टर-31 के ट्रैफिक सिग्नल से जयपुर हाईवे होता हुआ सिग्नेचर टावर की ओर निकल सकता है।