Nupur Bora:इस महिला अधिकारी ने पांच साल की नौकरी में कमाया अपनी इनकम से 400 गुना ज्यादा, रेड मारने वाले भी रह गए हैरान, जानें क्या-क्या मिला?

 
This woman officer earned 400 times more than her income in five years of service.

Nupur Bora: असम में असम सिविल सेवा (ACS) की एक महिला अधिकारी नूपुर बोरा (Nupur Bora Arrest) को भ्रष्टाचार के आरोप में अरेस्ट किया गया है। वहीं अधिकारियों को जांच के दौरान महिला अधिकारी के घर से बेहिसाब संपत्ति मिली है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूपुर बोरा 2019 बैच की एसीएस अधिकारी बताई जा रही है। उन पर पिछले छह महीनों से Special Vigilance Cell की नजर थी। महिला अधिकारी पर आरोप है कि वह जमीन के सौदों में गड़बड़ी करके मोटी रकम कमा रही थी। वहीं जब उनके घर पर छापेमारी हुई तो उनके असम की राजधानी गुवाहाटी स्थित घर से 92.50 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ है। वहीं 1.5 करोड़ रुपये के गहने भी मिले है। इसके अलावा बरपेटा में किराए के एक मकान से 10 लाख रुपये का कैश मिला है। 

 

क्या बोले सीएम 
इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि नूपुर बोरा ने बरपेटा में सर्किल ऑफिसर रहते हुए हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों को Transfer की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खासकर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में तो बिल्कुल नहीं।  खबरों की मानें, तो सीएम सरमा ने कहा कि हमने पाया है कि उन्होंने अपनी इनकम के ज्ञात स्रोतों से 400 गुना ज्यादा संपत्ति जमा कर ली थी। हमारा मानना है कि सिर्फ निलंबन या नौकरी से बर्खास्तगी ही उनके लिए काफी नहीं होगी। हमें कानूनी प्रक्रिया के जरिए सजा सुनिश्चित करनी होगी।" उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो तुरंत इसकी सूचना तुरंत दें। 


जांच का दायरा बढ़ा
पुलिस ने नूपुर बोरा के साथ काम करने वाले सुरजीत डेका नाम के एक कर्मचारी के घर पर भी छापा मारा है। जांचकर्ताओं को शक है कि इन दोनों ने मिलकर बरपेटा में कई जमीनों की खरीद-फरोख्त की है। अब उनकी बैंक डिटेल्स और जमीन के सभी सौदों की जांच की जा रही है।