NPCI ने UPI पेमेंट नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब इन कामों के लिए 5 लाख तक की पेमेंट संभव
Sep 4, 2025, 11:34 IST

UPI Update : नेट बैंकिंग यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डिजिटल पेमेंट में एक बड़ा बदलाव किया है। आपको बता दें कि अब कुछ खास तरह के लेन-देन के लिए UPI से पेमेंट करने की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। यह फैसला 15 सितंबर 2025 से लागू होगा। इस बदलाव से लोगों के लिए लेन-देन में बड़ी राहत मिलेगी।
केवल इन कैटेगरी के लिए होगी ये सुविधा
NPCI के अनुसार यह नई सुविधा हर तरह के पेमेंट के लिए नहीं है, बल्कि कुछ चुनिंदा कैटेगरी के लिए ही है। साथ ही, इसका लाभ केवल उन व्यापारियों को मिलेगा जो NPCI की सभी ज़रूरी शर्तों का पालन करते हैं। बैंक भी अपनी पॉलिसी के हिसाब से लिमिट तय कर सकते हैं, लेकिन यह 5 लाख रुपये से ज़्यादा नहीं हो सकती।
जानें किन-किन कामों के लिए 5 लाख तक पेमेंट कर पाएंगे?
- अब आप इन बड़े लेन-देन के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं:
- शेयर बाज़ार (कैपिटल मार्केट्स): अब आप स्टॉक मार्केट में बड़े निवेश के लिए यूपीआई से 5 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं।
- बीमा (इंश्योरेंस): इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान अब यूपीआई के जरिए करना और भी आसान हो जाएगा, खासकर बड़े प्रीमियम के लिए।
- सरकारी खरीद (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस): सरकार से जुड़ी खरीद-बिक्री के लिए भी यह सुविधा मिलेगी।
- यात्रा (ट्रैवल सेक्टर): हवाई जहाज के टिकट, होटल बुकिंग और ट्रैवल पैकेज जैसे बड़े खर्चों के लिए आप यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड बिल: अपने क्रेडिट कार्ड के बड़े बिलों का भुगतान भी अब यूपीआई से किया जा सकता है।
- व्यापारिक भुगतान: व्यापारियों को प्री-अप्रूव्ड पेमेंट्स के साथ बड़े भुगतान करने में सहूलियत होगी।
- विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स रिटेल): बीबीपीएस प्लेटफॉर्म के जरिए विदेशी मुद्रा खरीदने में भी यह नई लिमिट काम आएगी।
- डिजिटल अकाउंट खोलना: टर्म डिपॉजिट (एक तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट) के लिए डिजिटल अकाउंट खोलते समय आप यूपीआई से 5 लाख तक का भुगतान कर सकते हैं।
इन कैटेगरी के लिए 2 लाख की ही लिमिट
- NPCI ने कुछ खास लेन-देन के लिए पुरानी 2 लाख रुपये की सीमा को ही बरकरार रखा है, जिनमें शामिल हैं:
- ज्वेलरी की खरीद: ज्वेलरी खरीदने पर अभी भी यूपीआई से 2 लाख रुपये तक का ही भुगतान किया जा सकेगा।
- डिजिटल अकाउंट की शुरुआती फंडिंग: नया डिजिटल अकाउंट खोलते समय शुरुआती पैसे जमा करने (इनिशियल फंडिंग) की लिमिट भी 2 लाख ही रहेगी।