Namo Bharat Train: हरियाणा के फरीदाबाद में इस जगह बनेगा इंटरचेंज स्टेशन, जल्द शुरू हो सकता है काम

जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के बाटा चौक से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जाएगा। अगले हफ्ते इस पर कैबिनेट की मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद फरीदाबाद की NCR में मजबूत कनेक्टिविटी होगी। दूसरी ओर नोएडा के हवाई अड्डे के अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से फरीदाबाद की गुरुग्राम और नोएडा की बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने की तैयारी शुरू की गई है।
लोगों का आसान हो जाएगा सफर
खबरों की मानें, तो फरीदाबाद और गुरुग्राम में मेट्रो के साथ बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के साथ इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा। जिससे यात्रियों को को सुविधा होगी। वहीं नमो भारत ट्रेन चलने से गुरुग्राम, मानेसर, धारूहेड़ा, भिवाड़ी और फरीदाबाद की इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को भी फायदा मिल सकेगा।
सर्वे की वजह से रुका था काम
खबरों की मानें, तो FMDA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को करीब चार साल पहले तैयार किया गया था, लेकिन जमीन अधिग्रहण और सर्वे की प्रक्रिया में यह परियोजना अटक गई थी। हाल ही में CM नायब सिंह सैनी ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट को गति देने का अनुरोध किया था। जिसके बाद इस दिशा में जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है।