Manisha Death Case: भिवानी की टीचर मनीषा केस में आया बड़ा अपडेट, CBI अधिकारी ने किया पिता को फोन, जानें क्या कहा?

 
 CBI will soon reach the village to investigate Manisha's death

Bhiwani Teacher Manisha Death Case: हरियाणा के भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें, तो जल्द ही CBI की टीम इस मामले की जांच शुरू करेगी। कहा जा रहा है कि मनीषा के पिता संजय के पास CBI के अधिकारी का फोन आया है। जिन्होंने कहा है कि सोमवार तक टीम गांव में पहुंचेगी और मामले की जांच शुरू करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा के पिता संजय का कहना है कि CBI की जांच शुरू होने के बाद ही वह कुछ कहेंगे। दरअसल, मनीषा का शव 13 अगस्त को खेतों में पड़ा था मिला था। वह 11 अगस्त को अपने घर से स्कूल में पढ़ाने के लिए निकली थी, इसके बाद से घर नहीं लौटी। जिसके दो दिन बाद उसका शव सिंघानी गांव के खेतों से बरामद किया गया। इस मामले को लेकर कई दिनों तक प्रदर्शन चला था।

परिजनों और ग्रामीणों की मांग थी कि मनीषा का पोस्टमार्टम दिल्ली AIIMS में कराया जाए और इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। जिसके बाद सीएम सैनी ने 20 अगस्त को मनीषा के मौत के मामले की जांच सीबीआई का सौंपने का ऐलान किया था और मनीषा का एम्स में तीसरी बार पोस्टमार्टम होने के बाद 21 अगस्त को अंतिम संस्कार किया गया था। 

ऐसे में सवाल है कि क्या सीबीआई को मनीषा की दिल्ली AIIMS वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है।