Manisha Case Update: हरियाणा में मनीषा के घर पहुंची सीबीआई की टीम, 1 घंटे तक  पिता से की पूछताछ

 
CBI reached Manisha's school and the incident spot in Bhiwani

Manisha Case Update: हरियाणा में भिवानी की टीचर मनीषा की मौत के मामले में सीबीआई की टीम ने अब जांच शुरू कर दी है। दरअसल, सीबीआई की टीम कई दिनों से लगातार इस केस की स्टडी कर रही है। इसके बाद शनिवार को सीसीबीई की टीम ने धरातल पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरों की मानें , तो सीबीआई की टीम शनिवार को करीब 12 बजे सिंघानी के किड्स स्कूल में पहुंची, जहां स्टॉफ से पूछताछ की। इसके बाद टीम सिंघानी में नहर के पास पहुंची। जहां पर 13 अगस्त को मनीषा का शव मिला था। इसके बाद टीम ढाणी लक्ष्मण मनीषा के घर पहुंची। वहां पर परिजनों से जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि सीबीआई अधिकारी ढाणी लक्ष्मण गांव पहुंचे और मनीषा के पिता से पूछताछ की। करीब एक घंटे तक मनीषा के पिता ने अधिकारियों को मनीषा के लापता होने से लेकर अंतिम संस्कार तक की पूरी कहानी बताई।