Manisha Case Update: हरियाणा की भिवानी की टीचर मनीषा केस में आया नया मोड़, अब इस शख्स तक पहुंची सीबीआई

 
Manisha death case will be revealed soon

Manisha Case Update: हरियाणा की भिवानी की टीचर मनीषा की मौत के मामले में सीबीआई की टीम लगातार जांच कर रही है। इसी बीच शनिवार की शाम को 6.30 बजे सीबीआई की टीम ने ढिगावामंडी स्थित एक लाइब्रेरी पहुंची और संचालक से करीब 20 मिनट तक पूछताछ की। इसके बाद टीम वहां से रवाना हो गई। इससे पहले भी CBI दो अन्य लाइब्रेरी संचालकों और छात्राओं से पूछताछ कर चुकी है।

जानकारी के मुताबिक,  दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट किए गए थे। जिसके बाद अब सीबीआई अधिकारी एक-एक कड़ी जोड़ने में जुट गए है। शनिवार को इलाके में सीबीआई की सक्रियता बेहद कम दिखी। अधिकारी भिवानी के रेस्ट हाउस में सीन रीक्रिएट के बाद आकलन और मंथन करते रहे। वहीं सीबीआई मनीषा की मौत के मामले से जुड़े सभी गवाहों से कई बार पूछताछ कर चुकी है और तीन बार घटनास्थल पर जाकर भी जांच कर चुकी है। 

खबरों की मानें, तो शुक्रवार को करीब ढाई घंटे तक लोकल पुलिस अधिकारियों और एफएसएल टीम के साथ सेंट्रल एफएसएल टीम भी मौजूद रही। दोनों ने मनीषा के शव मिलने की जगह पर नाट्य रूपांतर किया और हर पहलू को बारीकी से खंगाला। घटना स्थल की एक-एक जगह को मार्किंग कर चिह्नित किया गया है। 

बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थी और 13 अगस्त को उनका शव बरामद हुआ था।