Manish Death Case: भिवानी की टीचर मनीषा के मामले में CBI को मिला ठोस सबूत! सीबीआई के नए अधिकारी पहुंचे ढाणी लक्ष्मण 

 
CBI gets solid evidence in Manisha's case!
Manisha Death Case: हरियाणा की भिवानी में गांव ढाणी लक्ष्मण की लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, 21 दिनों से भिवानी में डेरा डाले CBI की टीम ने जांच तेज कर दी हैं। बताया जा रहा है कि अब दिल्ली से सीबीआई के एक नए अधिकारी भिवानी पहुंच गए हैं। 

दरअसल, सीबीआई सीबीआई की सिंघानी गांव में प्ले स्कूल और घटनास्थल पर बार-बार जा रही है, ताकि मामले से जुड़े हर पहलू को बारीकी से जाना जा सके। खबरों की मानें, तो  सीबीआई की टीम मंगलवार को एक बार फिर मनीषा के घर पहुंची और घटनास्थल का भी दौरा किया। परिवार के सदस्यों से घटना से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे। वहीं सीबीआई ने नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ, दवा विक्रेता, चश्मदीद और खेत मालिक समेत कई लोगों से पूछताछ की है। CBI की टीम मनीषा की मौत से जुड़े हर तथ्य को जुटाने में लगी है।

3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी CBI की टीम 

बता दें कि भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की लेडी टीचर मनीषा की मौत एक पहेली बन गई है। CBI की टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी, अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वहीं टीम गाँव में ही रहकर दिन-रात एक कर हर संभावित सुराग को खंगाल रही है, लेकिन मनीषा की मौत का रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है।