Lucknow-Kanpur Expressway: लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब से होगा शुरू?

 
 Big update came regarding Lucknow-Kanpur Expressway

Lucknow-Kanpur Expressway: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ और कानपुर के बीच बन रहा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway update) इस साल बनकर तैयार हो जाएगा। NHAI ने इस संबंध में जानकारी दी है। दावा किया है कि यह एक्सप्रेसवे आने वाले 15 दिसंबर तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।इसके बाद इसे आम जनता के लिए खुल दिया जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षामंत्री के सलाहकार ने इस संबंध में NHAI से रिपोर्ट मांगी थी। जिसमें यह अपडेट निकलकर सामने आया कि 15 दिसंबर तक यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा। हालांकि, अभी एक्सप्रेसवे के कुछ काम अधूरे है। इन कामों को दिसंबर के पहले या फिर दूसरे हफ्ते तक पूरा कर लिया जाएगा।

Lucknow-Kanpur Expressway कब से होगा शुरू 

खबरों की मानें, तो 15 दिसंबर से पहले ट्रायल रन में से पहले ये देख लिया जाएगा कि कोई काम बचा तो नहीं है। इस एक्सप्रेसवे से लखनऊ से कानपुर का सफर सिर्फ एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के आखिर हफ्ते या फिर जनवरी की शुरुआत तक  एक्सप्रेसवे पर वाहन फर्राटा भरने शुरू कर देंगे। 

कहां बनाया जा रहा Lucknow-Kanpur Expressway 

 बता दें  यह एक्सप्रेसवे नेशनल हाइवे 27 पर बनाया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 47,00 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह एक्सप्रेसवे 63 करीब किलोमीटर लंबा होगा। बताया जा रहा है कि लखनऊ और कानपुर एक्सप्रेसवे 6 लेन का बनाया गया है। हालांकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसे आठ लेन तक भी बनाया जा सकेगा।