Lado Laxmi Yojna: हरियाणा में सीएम सैनी ने लॉन्च की लाडो लक्ष्मी योजना एप, इन महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये

जानकारी के मुताबिक, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस एप के लॉन्च होते ही 50 हजार महिलाओं ने इसे डाउनलोड कर लिया और 8 हजार महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया। उन्होंने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और सहज बनाने के लिए दो टोल-फ्री नंबर भी जारी किए हैं। ताकि हरियाणा की कोई भी महिला योजना का लाभ लेने में परेशानी न हो।
बता दें कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए सैनी सरकार ने 5,000 करोड़ रुपए का बजट रखा है और पहले फेज में 21 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसके तहत हर पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 2,100 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन को ये दस्तावेज जरूरी
-आधार कार्ड की जानकारी
-निवास प्रमाण पत्र की संख्या
-HKRN में रजिस्टर्ड है तो उसकी आईडी
-बिजली कनेक्शन की डिटेल
-कोई वाहन है तो उसकी पूरी जानकारी देनी होगी।
-आय के बारे में जानकारी देनी होगी।
-एप के माध्यम से ली गई एक लाइव फोटो अनिवार्य है।
-अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एप
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और लाडो लक्ष्मी योजना का एप है। उसे एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
-एप रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद इसमें 6 चरण हैं।
-पहले चरण में आवेदक का विवरण होगा।
-दूसरे में आवास, तीसरे में परिवार के सदस्यों और चौथे चरण में आय का विवरण देना होगा।
जबकि पांचवें चरण में बैंक खाते की डिटेल देनी होगी ।
-छठे चरण में आवेदन का विवरण देखा जा सकेगा।
-एप पर HKRN, वाहन आदि की जानकारी के भी विकल्प देखने को मिलेंगे ।