Khatushyam Temple Closed: खाटू श्याम जाने वालों के लिए बड़ी खबर, इतने दिनों तक नहीं कर पाएंगे बाबा के दर्शन, जानें वजह

 
Khatushyam: Big news for those going to Khatu Shyam, you will not be able to see Baba on this day, know the reason

Khatushyam Temple Closed: खाटू श्याम जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल,  07 सितंबर 2025 (रविवार) को चन्द्रग्रहण होने और दिनांक 08 सितंबर 2025 (सोमवार) को बाबा श्याम का तिलक होने के कारण दिनांक 06 सितंबर 2025 को रात्रि 10 बजे से दिनांक 08 सितंबर 2025 को सांय 5 बजे तक बाबा श्याम के दर्शन आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। कृपया भक्तगण इस समयावधि के उपरान्त ही दर्शन हेतु पधारें। यह जानकारी श्री श्याम मंदिर कमेटी (रजि.) खाटूश्यामजी (सीकर) की ओर से दी गई है। 

Khatushyam: Big news for those going to Khatu Shyam, you will not be able to see Baba on this day, know the reason