Jan Sadharan Awaas Yojana 2025: दिल्ली के इन इलाकों में अपना घर लेने का सपना होगा पूरा, सिर्फ ढ़ाई हजार रुपये से कराएं रजिस्ट्रेशन

 
Jan Sadharan Awaas Yojana 2025: The dream of buying your own house in these areas of Delhi will be fulfilled, get registered with just two and a half thousand rupees

Jan Sadharan Awaas Yojana 2025: दिल्ली में जो लोग अपना आशियाना खरीदने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 'जन साधारण आवास योजना 2025' नाम से एक नई आवास योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और जनरल कैटेगरी के आवेदकों को किफायती घर उपलब्ध कराना है। 

जानकारी के मुताबिक, बाहरी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में कुल 1,172 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 11 सितंबर से शुरू होंगे, जबकि बुकिंग प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी। यह योजना 21 दिसंबर तक खुली रहेगी। इस योजना के तहत  फ्लैट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटित किए जाएंगे।

मंगलवार को जारी आधिकारिक पत्र की मानें, तो ये फ्लैट सात जगहों - नरेला, रोहिणी, लोकनायकपुरम, टोडापुर, द्वारका (सेक्टर 14 और 19बी) और मंगलापुरी  में उपलब्ध होंगे। इनमें सबसे ज्यादा फ्लैट नरेला में है। जहां 672 ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध हैं। इन फ्लैटों का आकार 34.76 वर्ग मीटर से 61.99 वर्ग मीटर के बीच है और इनकी कीमत 9.18 लाख रुपये से 27.86 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा रोहिणी में, डीडीए लगभग 28 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले 97 जनता फ्लैट उपलब्ध कराएगा, जिनकी कीमत 14.59 लाख रुपये से शुरू होगी। वहीं लोकनायकपुरम में खरीदार 55.35 से 61.17 वर्ग मीटर आकार वाले 108 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में से चुन सकते हैं। जिनकी कीमत 29.6 लाख रुपये से 32.62 लाख रुपये के बीच है।

कितनी होनी चाहिए वार्षिक आय

EWS कैटेगरी के तहत आवेदन करने वालों के लिए डीडी ने आय सीमा निर्धारित की है। वहीं आवेदक और सह-आवेदक की संयुक्त वार्षिक आय 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, जनता फ्लैट की कैटेगरी के फ्लैटों के लिए कोई आय सीमा नहीं है, जिससे वे खरीदारों के एक बड़े वर्ग के लिए उपलब्ध हैं।

कितना होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क

डीडीए के ऑनलाइन आवास पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 2,500 रुपये निर्धारित किया गया है। पहले से रजिस्टर्ड आवेदकों को यह शुल्क दोबारा नहीं देना होगा। फ्लैट बुक करने के लिए आवेदकों को प्रति यूनिट 50,000 रुपये की बुकिंग राशि जमा करनी होगी। बता दें कि डीडीए ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति कितने भी फ्लैट बुक कर सकता है। उसकी कोई सीमा नहीं है। बशर्ते वह पात्रता की शर्तें पूरी करता हो।