FASTag Annual Pass बनवाने वालों के लिए जरूरी खबर, इन एक्सप्रेसवे और हाइवे पर देना पड़ेगा टोल, जारी हुई लिस्ट

 
Important news for those who want to make FASTag Annual Pass, they will have to pay toll on these expressways and highways, list released

FASTag Annual Pass: देशभर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 15 अगस्त से FASTag वार्षिक पास जारी कर दिया है। यह FASTag पास निजी कार/जीप/वैन के लिए बनाया गया है। जिसके माध्यम से  नेशनल हाइवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजा पर शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इन पर वाहन चालकों को 200 ट्रिप फ्री रहेंगी।

जो वाहन चालक इस पास को बनवाना चाहते हैं, वो राजमार्गयात्रा मोबाइल एप्लिकेशन या NHAI वेबसाइट के माध्यम से 3,000 रुपये का भुगतान कर इस पास को बना सकते है। एक बार पेयमेंट हो जाने के बाद  2 घंटे के भीतर आपका FASTag वार्षिक पास एक्टिव हो जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस FASTag  पास के दायरे में केवल केवल राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर यात्राएं ही आती है। हालांकि, कुछ एक्सप्रेसवे और स्टेट हाइवों (SH) यह FASTag पास काम नहीं करेगा। ऐसे में आपको शुल्क देना पड़ेगा। 

इन पर काम नहीं करेगा FASTag पास

-द्वारका एक्सप्रेस वे

-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
-बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे
-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे
-मेरठ एक्सप्रेस वे
-समृद्धि महामार्ग
-मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे
-अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे
-अटल सेतु
-मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे

केवल एक साल के लिए एक्टिव रहेगा पास

बता दें कि यह पास केवल एक साल के लिए मान्य होगा। एक साल बाद इसे फिर से एक्टिव कराना पड़ेगा।