IAS Shweta Bharti Sucess Story: लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं ये IAS अधिकारी, नौकरी के साथ जारी रखी पढ़ाई, पहले PCS और फिर क्रैक किया UPSC

 
This IAS officer first made it to the PCS and then to the UPSC

IAS Shweta Bharti Sucess Story: जो युवा सिविल सर्विसेज (UPSC) के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए हम ऐसी IAS अधिकारी की स्टोरी लेकर आएं हैं, जिन्होंने अपने सपने को सच करने के लिए दिन रात एक कर दी और अब वह बिहार में असिस्टेंट कलेक्टर हैं। 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं IAS ऑफिसर श्वेता भारती की, जो साल 2021 बैच की IAS अधिकारी हैं। Shweta Bharti वर्तमान में बिहार के भागलपुर में में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर हैं। श्वेता भारती  उन IAS अधिकारियों में से है। जिन्होंने इंजीनियरिंग के बाद UPSC जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक कर झंड़ा गाड़ दिया।
 
इंजीनियरिंग के बाद मिलेगी कंपनी में नौकरी

खबरों की मानें, तो IAS श्वेता भारती मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के रजगीर बाजार की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी 12वीं तक की शिक्षा पटना के इशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से  की। इसके बाद उन्होंने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से (इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्युनिकेशन) में ग्रेजुएशन की। इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद उन्हें फेमस कंपनी विप्रो (Vipro) में नौकरी भी मिल गई। 

नौकरी करते हुए शुरू की तैयारी
खबरों की मानें, तो श्वेता भारती जब विप्रो में नौकरी कर रही थी, तो इस दौरान उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम देने की सोची। हालांकि, परिवार की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी और अपनी तैयारी शुरू कर दी। एक इंटरव्यू में श्वेता ने इस बात का खुलासा किया कि वह दिन में ड्यूटी करती थी और रात को पढ़ाई करती थी।

UPSC से पहले पास किया BPSC

खबरों की मानें, तो श्वेता भारती ने नौकरी के साथ ही UPSC की तैयारी जारी रखी। इससे पहले उन्होंने BPSC का एग्जाम दिया और उन्होंने 65वीं  रैंक हासिल किया। इस सफलता के बाद उनकी तैनाती पश्चिम चंपारण जिले के शिक्षा विभाग में डीपीओ के पद पर हुई।

2021 में क्रैक किया UPSC का एग्जाम

खबरों की मानें, तो IAS श्वेता भारती ने साल 2021 में UPSC में 356वीं रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा कर लिया और उनका चयन IAS सर्विस के लिए हो गया। इसके बाद उन्हें बिहार में ही पोस्टिंग मिली।