HTET Result 2025 Updates:हरियाणा में जल्द जारी होने वाला है HTET का Result, ये बड़ा अपडेट आया सामने

HTET Result 2025 Updates: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें, तो HTET रिजल्ट सितंबर 2025 के दूसरे हफ्ते में आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in और bsehhtet.com पर जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से इसको लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। इसके बाद भी एचटेट रिजल्ट के जल्द ही जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, प्रदेश में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2025 को कराई गई थी। यह परीक्षा लेवल 1 (PRT, कक्षा 1 से 5), लेवल 2 (TGT, कक्षा 6 से 8) और लेवल 3 (PGT, कक्षा 9 से 12) के लिए आयोजित हुई थी। चार लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने यह एग्जाम दिया था। अब अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले करीब 40 हजार अभ्यर्थियों की बॉयोमैट्रिक वेरिफिकेशन भी हो चुका है।
पास होने के लिए चाहिए कितने फीसदी नंबर
बता दें कि एचटीईटी 2025 पास करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और एससी वऔर पीएच वर्ग के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाना अनिवार्य है। परिणाम के साथ ही कट-ऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे। सफल अभ्यर्थियों को बीएसईएच की ओर से एचटीईटी प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। जिससे वे हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।