Hisar To Jaipur Flight: हिसार से जयपुर के लिए 12 सितंबर से शुरू होगी फ्लाइट, टिकट की बुकिंग शुरू, सिर्फ इतना होगा किराया?

Hisar To Jaipur Flight: हरियाणा से जयपुर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से 12 सितंबर से जयपुर के लिए फ्लाईट शुरू होने वाली है। इससे हिसार से जयपुर आना-जाना आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं कि फ्लाइट की टाइमिंग क्या रहेगी और आप कितने रुपये में हिसार से जयपुर पहुंच सकते हैं।
हिसार से जयपुर की फ्लाइट की टाइमिंग
दरअसल, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हिसार से जयपुर जाने वाली फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके बाद एलायंस एयर ने अपनी वेबसाइट पर टिकटों की सेल भी शुरू कर दी है। DGCA के शेड्यूल की मानें, तो हिसार से हर शुक्रवार को जयपुर के लिए फ्लाइट रवाना होगा। इसका समय सुबह 11 बजकर 10 मिनट का होगा। पहले फ्लाइट जयपुर से हिसार के लिए उड़ान भरेगी, जो करीब दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हिसार पहुंचेगी। वहीं वापसी में हिसार एयरपोर्ट से शाम 5 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी, जो 6 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।
हिसार से जयपुर फ्लाइट का किराया
खबरों की मानें, तो इस फ्लाई का किराया टैक्स समेत करीब 23,00 रुपए होगा, जबकि सीट बुकिंग का चार्ज यात्रियों को अलग से होगा।
एक घंटे में पहुंच सकेंगे जयपुर
हिसार से सड़क मार्ग से अभी जयपुर पहुंचने में करीब 5 घंटे का समय लगता है। जबकि, फ्लाइट से यात्री करीब एक घंटे में ही जयपुर पहुंच सकेंगे। यह फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों का चार घंटे का समय बच जाएगा।