Hisar To Jaipur Flight: हरियाणा से जयपुर सिर्फ एक घंटे में, 12 से शुरू होगी फ्लाइट, CM सैनी दिखाएंगे हरी झंडी

 
Haryana to Jaipur in just one hour
Hisar To Jaipur Flight: हरियाणा के हिसार से जयपुर जाना आसान होने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से जयपुर रूट पर 12 सितंबर से फ्लाइट शुरू होने वाली है। 

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नायब सैनी इस फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक CMO से कोई आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

वहीं आज यानी 9 सितंबर से तीन दिन बाद 12 सितंबर को हिसार से जयपुर रूट पर फ्लाइट  शुरू हो जाएगी। कार्यक्रम शाम का रखा जा सकता है, क्योंकि हिसार से जयपुर जाने वाली फ्लाइट का समय शाम 5 बजकर 35 मिनट का बताया जा रहा है। 

सिर्फ एक घंटे में पहुंचेंगे जयपुर 

अभी हिसार से जयपुर जाने के लिए सड़क मार्ग से करीब 5 घंटे का समय लगता था। लेकिन, फ्लाइट शुरू होने से केवल एक घंटे में ही हिसार से जयपुर पहुंचा जा सकेगा।

25 अगस्त से शुरू हुई थी बुकिंग 

बता दें कि हिसार से जयपुर के शेड्यूल को DGCA से मंजूरी मिलने के साथ 25 अगस्त से ही बुकिंग शुरू हो गई थी। यह फ्लाइट हर शुक्रवार को हिसार से जयपुर के लिए रवाना हेगी।