Hisar Ring Road: हरियाणा के इस जिले में बनेगा 41 किलोमीटर लंबा रिंग रोड, इन गांवों के किसानों की जमीन हो जाएगी सोना, सरकार देगी 1000 करोड़ रुपये

 
A 41 kilometer long ring road will be constructed in this district of Haryana

Hisar Ring Road: हरियाणा के हिसार जिले में जल्द ही 1900 करोड़ रुपये की लागत से 41 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का काम शुरू होगा। इसे बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है। यह रिंग रोड गंगवा गांव पार राजगढ़ रोड से देवा कट के नजदीक से शुरू होगा। इसके लिए रास्ता दो दर्जन गांवों के नजदीक से निकाला जाएगा। कई गांवों की जमीन पर बनाया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक, यह रिंग रोड हिसार-राजगढ़ रोड (NH-52) से शुरू होगा। इसके बाद हिसार से दिल्ली रोड (NH-9) को पार करेगा और फिर हिसार से कैथल चंडीगढ़ रोड (NH-52) पर जाकर कनेक्ट हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 1900 करोड़ रुपए निर्धारित है, जिसमें से 1000 करोड़ रुपए भूमि अधिग्रहण और बाकी निर्माण कार्य पर खर्च होंगे। बताया जा रहा है कि इस रिंग रोड के लिए करीब 270 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

आधा खर्च उठाएगी प्रदेश सरकार 

खबरों की मानें, तो PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को NHAI की ओर से तैयार किया जाएगा और इस प्रोजेक्ट पर जो खर्च आएगा। जैसे ही जमीन अधिग्रहण का आधा खर्च करीब 500 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार देगी। बाकी का बजट केंद्र सरकार से आएगा। यह रिंग रोड हिसार के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

इन गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड 

बताया जा रहा है कि यह रिंग रोड गांव देवा से शुरू होकर कैमरी, भगाना, लाडवा, मय्यड़, खरड़, नियाणा, मिर्जापुर और धान्सू होते हुए तलवंडी राणा तक पहुंचेगा। इसमें डाबड़ा गांव रिंग रोड के अंदर आएगा, लाडवा बाहर रहेगा। इसी तरह मय्यड़ और खरड़ दोनों गांव रिंग रोड के अंदर रहेंगे। इसके अलावा नियाणा, मिर्जापुर धान्सू के उपर से जाते हुए सीधे तलवंडी के ऊपर से चंडीगढ़ रोड पर मिल जाएगा। रास्ते में यह रिंग रोड कई प्रमुख गांवों के करीब से गुजरेगा। जिससे आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा।