Haryana News: हरियाणा के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, 45 लाख खर्च कर गया था, इस बात को लेकर हुआ था अमेरिकी से झगड़ा

 
 Haryana youth shot dead in America
Haryana News: हरियाणा के जींद युवक की अमेरिका में गोली मार कर हत्या कर दी गई। खबरों की मानें, तो परिजनों का कहना है कि उनके बेटे ने एक अमेरिकी को सड़क पर पेशाब करने से रोक दिया था। इससे गुस्साए अमेरिकी ने पिस्टल निकाल ली और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे उसकी मौत हो गई।

45 लाख रुपये खर्च कर डंकी रूट से अमेरिका गया था कपिल

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान कपिल (26) के रूप में हुई है। वह जींद के गांव बराह कलां का रहने वाला था। परिजनों का कहना है कि कपिल इकलौता बेटा था और करीब ढाई साल पहले 45 लाख रुपये खर्च कर डंकी रूट से अमेरिका गया था। यह घटना भारत के समय के हिसाब से शनिवार रात की बताई जा रही है। उसने एक अमेरिकी को सड़क पर पेशाब करने से रोका था। बस इसी बात से नाराज होकर उसने गोली चला दी। इससे कपिल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कपिल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वर्तमान में कपिल अमेरिका के कैलिफोर्निया के LA शहर में रह रहा था। 

अमेरिकन पुलिस ने दी जानकारी

खबरों की मानें, तो कपिल के चाचा रमेश ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि कपिल की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह सुनते ही उन्होंने तुरंत अमेरिकन पुलिस से संपर्क किया और इसे पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने उन्हें घटना के बारे में बता दिया। 

गोलिया मारकर फरार हुआ आरोपी

खबरों की मानें, तो कपिल कैलिफोर्निया में एक स्टोर पर काम करता था। शनिवार की रात को अमेरिकी मूल का युवक उसके स्टोर के पास आया था। उस वक्त अमेरिका में दिन था। अमेरिकन व्यक्ति सड़क पर ही पेशाब करने लगा। इससे पर कपिल ने उसे मना कर दिया। इस बीच दोनों के बीच कहासुनी हुई और आरोपी ने उसके कई गोलियां मार दी। बाद में हमलावर मौके से फरार हो गया।