Haryana : हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना के फ्रॉड लिंक से महिलाएं रहें सावधान, सरकार ने जारी किया अलर्ट 

 
Fraud Links of Haryana Lado Laxmi Yojana
Haryana : हरियाणा सरकार की 2100 रुपए महीने वाली लाडो लक्ष्मी योजना के फ्रॉड मोबाइल लिंक और फर्जी फॉर्म बिकने के मामले सामने आए हैं। इसको लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। 

सरकार की तरफ से योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें महिलाओं को अलर्ट किया गया है, लिखा है कि वे अपने मोबाइल पर लाडो लक्ष्मी योजना के आधिकारिक ऐप से ही रजिस्ट्रेशन करें।

  सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग के द्वारा जारी एडवाइजरी में लिखा है कि विभाग के संज्ञान में आया है कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना से संबंधित कई फर्जी लिंक और फॉर्म साइबर ठगों के द्वारा गरीब महिलाओं को भेजे जा रहे हैं, और उन्हें चूना लगाया जा रहा है।