Haryana Weather Update: हरियाणा में लगातार दो दिनों तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखें ताजा रिपोर्ट
Updated: Sep 28, 2025, 16:24 IST

Haryana Weather Update: हरियाणा के मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। IMD चंडीगढ़ की मानें, तो प्रदेश में 29 और 30 सितंबर को बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने केवल संभावना जताई है। बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में कल यानी 29 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। जिसके चलते रेवाड़ी, मेवात, पलवल और महेंद्रगढ़ में बारिश हो सकती हैं। वहीं 30 सितंबर को भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। जिसके चलते रेवाड़ी, मेवात, पलवल और महेंद्रगढ़ में बारिश होने की संभावना है।
हरियाणा में 1 से 4 अक्टूबर तक साफ़ रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 1 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होगी। इसके साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।