Haryana Weather Update: हरियाणा में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
Sep 16, 2025, 09:23 IST

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज यानी मंगलवार को 8 जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते प्रदेश में किसी भी वक्त मौसम बदल सकता है।
दरअसल, चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि आज प्रदेश के जींद, कैथल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
17 के बाद बदलेगा मौसम
खबरों की मानें, तो मौसम विभाग का कहना है कि 17 सिंतबर से एक बार फिर मौसम बदल सकता है और 19 सितंबर तक लगातार बारिश होने की संभावना है। वहीं 20 सितंबर से मानसून की विदाई हो जाएगी। मानसून सीजन में अभी तक सामान्य से 40 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है।