Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर से होगी मानसून की वापसी, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

 
Haryana Weather Update
Haryana Weather Update: हरियाणा के मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। यह जानकारी चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई है। 

दरअसल, कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून की वापिसी लाइन भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी , अजमेर, दिसा, भुज तक पहुंच गई है। जिसके चलते अगले तीन चार दिनों में हरियाणा के कुछ अन्य क्षेत्रों से भी मानसून की वापिसी की संभावना है। वहीं राजस्थान के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन  बनने से उत्तर पश्चिमी खुश्क हवाएं चलने से 25 सितंबर तक हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा। हालाँकि, इस दौरान बारिश नहीं होगी और मौसम  ड्राई रहने की संभावना है। 

खिचड़ ने कहा कि इस दौरान राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है जिससे बीच बीच में हल्के बादल आने की भी संभावना है।