Haryana Weather Update: हरियाणा के मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट, तीन दिनों तक लगातार होगी बारिश, देखें रिपोर्ट

 
Haryana Weather Update: Big update regarding Haryana's weather, it will rain continuously for three days, see report

Haryana Weather Update: हरियाणा राज्य में मानसून 28 जून को प्रवेश होने से अब तक 565.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई जो सामान्य बारिश 407.9 मिलीमीटर से 39 प्रतिशत ज्यादा दर्ज की गई। एचएयू हिसार की कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आंकड़ों के अनुसार जून से अब तक हिसार में 700 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश 352.4 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। वहीं इसी बीच मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। 

17 से 19 सितंबर तक होगी बारिश

दरअसल, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने मौसम को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून टर्फ  श्री गंगानगर,  रोहतक, सियोनी, राजनंदगांव होते हुए  उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण नमी वाली हवाएं तराई वाले क्षेत्रों की तरफ चलने से राज्य में मानसून में हल्की  सक्रियता बढ़ने की संभावना से 17 सितंबर से 19 सितंबर के दौरान राज्य के उत्तर क्षेत्र के जिलों (अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत) में आंशिक बादलवाई व कहीं कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

हरियाणा में 20 सितंबर के बाद बदलेगा मौसम

डॉ मदन खीचड़ ने  कहा कि राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, जींद, रोहतक, झज्जर) और दक्षिणी क्षेत्र के जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, पलवल) जिलों में वातावरण में नमी की अधिकता होगी और तापमान में हल्की बढ़ोतरी से बीच बीच में आंशिक बादलवाई होगी। इसके साथ ही कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। परंतु 20 सितंबर के बाद एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है। जिससे मानसून की सक्रियता में  कमी आने की संभावना है। ऐसे में राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परंतु खुश्क संभावित है।