Haryana Weather : हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश; अलर्ट जारी
Sep 29, 2025, 10:12 IST

Haryana Weather : हरियाणा में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने वाला है। पिछले कई दिनों से सता रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही हवाएं अब उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलेंगी, जिससे रात के तापमान में गिरावट आएगी और ठंडक का एहसास बढ़ेगा।
3 अक्टूबर को छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हवाओं में बदलाव होगा। इसके चलते 3 अक्टूबर तक हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा और आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 3 अक्टूबर तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम खुश्क रहेगा। इस दौरान हवाओं के बदलने से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जाएगी।
यह देखें 3 दिन का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर को मेवात, पलवल, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में हल्की बारिश के आसार है। वहीं 1 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में साफ मौसम रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। 2 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ और खुश्क रहेगा।