Haryana : हरियाणा में इन परिवारों को मिलेंगे ढाई-ढाई लाख रुपये, सरकार ने दी मंजूरी 

 
These families will get Rs 2.5 lakh each in Haryana.

Haryana : हरियाणा में गरीब वर्ग के परिवारों के लिए एक जरूरी खबर आई है। प्रदेश सरकार ने सोमवार को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के साथ सफल एकीकरण भी समीक्षा की गई। MMSAY के तहत आवंटित किए गए एक मरला प्लॉटों के 15,256 लाभार्थियों को केंद्रीय आवासन और शहरी मामले मंत्रालय की ओर से घरों के निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये प्रदान करने की मंजूरी दी गई है। इससे उनके मकानों का सपना पूरा हो सकेगा। 

इन परिवारों को मिलेगी सहायता 

राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति (एसएलएसएमसी) की दूसरी बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया कि बैठक में लाभार्थी-आधारित निर्माण (बीएलसी) वर्टिकल के अंतर्गत 2,198 लाभार्थियों को मंजूरी दी गई। इस कदम से 50 शहरी स्थानीय निकायों के परिवारों को सहायता मिल सकेगी जिससे वे सुरक्षित और टिकाऊ घर बना सकेंगे।

लाभार्थी को मिलेगी 2.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता

सभी के लिए आवास विभाग के महानिदेशक और आवास विभाग के सचिव जे. गणेशन ने बताया कि बीएलसी वर्टिकल के तहत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को 2.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। इसमें 1.50 लाख रुपये केंद्रीय हिस्से से और 1.00 लाख रुपये राज्य के हिस्से से दिए जाएंगे। इस सहायता से लाभार्थियों को 30 से 45 वर्ग मीटर के कार्पेट एरिया के साथ सभी मौसम के अनुकूल पक्के घर बनाए जा सकेंगे, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया कि ये स्वीकृतियां सरकार के सार्वभौमिक आवास के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश के हजारों शहरी परिवारों को बेहतर आवास सुविधाओं का लाभ मिलेगा और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। 

बैठक में पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, नगर एवं ग्राम आयोजना तथा शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, सभी के लिए आवास विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।