Haryana News: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में चार दिनों तक क्या-क्या हुआ, स्पीकर हरविंदर कल्याण ने दी पूरी जानकारी

 
 Speaker Harvinder Kalyan spoke on the monsoon session of Haryana Assembly

Haryana News: हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने बताया कि विधानसभा के हाल ही संपन्न हुए 4 दिवसीय मानसून सत्र में मंत्रियों को छोड़कर तीनों दिन 70 से 74 सदस्यों ने रोजाना अपनी बात रखी है। इस सत्र में 8 विधयेक पास हुए है। वहीं शून्यकाल में 3 बैठकों में 4 घंटे का समय दिया गया। जिसमें 69 विधायकों ने अपनी बात रखी।

 

विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण ने आगे कहा कि 307 सवालों में से 194 सवाल स्वीकार किए गए। इसके साथ ही 80 में से 56 प्रश्न शामिल किए गए। वहीं  40 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों में से 5 विषयों पर 11 को स्वीकार किया गया और चर्चा की गई। वहीं जलभराव , सीईटी परीक्षा की कार्यप्रणाली जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई। वहीं एक काम रोको पस्ताव पर भी चर्चा हुई। 

विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि 67 मिनट मुख्यमंत्री ने काम रोको प्रस्ताव पर अपना जवाब रखा। वहीं विधानसभा की 4 सिटिंग में 1585 दर्शकों ने विधानसभा की कार्यवाही को देखा।