Haryana : हरियाणा में श्री माता मनसा देवी मंदिर मंडप दर्शन के लिए बनवा सकेंगे साल का पास, CM सैनी ने दी मंजूरी

 
Devotees will be able to get passes for the darshan of the Mother Goddess in this temple.

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंचकूला के श्री माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए एक साल का पास जारी किया जाएगा। इसके लिए सीएम नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है। यह पास श्रद्धालु उन काउंटर्स से ले सकेंगे। जहां से एक महीने का पास जारी किया जाता है। 

जानकारी के मुताबिक, इसके लिए श्रद्धालुओं को 31 हजार रुपए काउंटर पर जमा कराने होंगे। इस पास की मदद से भक्त जारी तिथि से लेकर एक साल तक माता का मंडप दर्शन कर सकेंगे। मंडप दर्शन के लिए 5100 रुपए 1 महीने का और 500 रुपए एक दिन का पास भी श्राइन बोर्ड के काउंटर पर मिलता है। 

100 रुपये के बनता है सुगम दर्शन पास 

वहीं सुगम दर्शन पास 100 रुपए का मिलता है। वहीं अगर श्रद्धालु महीने के बीच में भी पास बोर्ड से जारी करवाते हैं तो पास उस पास की वैलिडिटी उसी महीने के अंतिम दिन तक की ही होगी।