Haryana School Holiday: हरियाणा में 3 सितंबर से लेकर 5 सितंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जारी हुए आदेश

 
All schools in Haryana will remain closed from September 3 to September 5

Haryana School Holiday: हरियाणा के फतेहाबाद से बड़ी खबर आ रही है। यहां लगातार हो रही भारी वर्षा और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और बड़ा फैसला लिया है। 

दरअसल, डीसी मनदीप कौर ने जिला फतेहाबाद के खंड भुना, जाखल और टोहाना के अंतर्गत आने वाले सभी राजकीय और अराजकीय विद्यालयों में 3 सितंबर से 5 सितंबर तक अवकाश घोषित किया है।
 

डीसी ने बताया कि बरसात के चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। ऐसे में बच्चों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

झज्जर में 3 सितंबर को भी बंद रहेंगे स्कूल

वहीं झज्जर के ब्लॉक और झज्जर के सभी उप-मंडलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 02 सितंबर 2025 और 03 सितंबर 2025 को बंद रहेंगे। वहीं नागरिकों को सलाह दी गई कि वे घर पर रहें और अनावश्यक यात्रा करने से बचें।