Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज में निकली भर्ती, तुरंत करें अप्लाई, फिर नहीं मिलेगा मौका

 
Haryana Roadways Jobs: Recruitment in Haryana Roadways, apply immediately, otherwise you will not get another chance.

Haryana Roadways Jobs: हरियाणा के जो युवा रोडवेज में नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, हरियाणा रोडवेज भिवानी अप्रेंटिस नई भर्ती आ गई है और इसके लिए आवेदन फॉर्म भी शुरू होने वाली है। 

हरियाणा राज्य परिवहन के भिवानी और इसके अधीनस्थ आने वाले उपकेन्द्र लोहारू, तोशाम में विभिन्न ट्रेडो हेतू अप्रैन्टिस के लिए दिनांक 24.09.2025 से 25.09.2025 तक आवेदन मांगे गए है, जिनको apprenticeshipindia.org पोर्टल पर आवेदन किया जाना है। सभी आवेदन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।  कार्यालय में किए हुए आवेदन की छायाप्रति एंव दसवीं की फोटो प्रति, आधार कार्ड की प्रति, जाति प्रमाण पत्र की प्रति, आईटीआई की छायाप्रति दिनांक 26.09.2025 को प्रातः 09:00 बजे से सांय 03:00 बजे तक जमा करवाना सुनिश्चिन करें।

कार्यालय महाप्रबन्धक के आदेश में ये भी कहा गया है कि आदेशों की छायाप्रति केवल दिनांक 26.09.2025. की ही जमा करवाऐं। इससे पूर्व एवं इसके बाद किसी भी आवेदन को स्वीकत नहीं किया जायेगा। दस्तावेजों की जांच हेतू सभी आवेदनकैर्ता दिनांक 29.09.2025 को अपने मूल दस्तावेज सहित प्रातः 09:00 बजे कर्मशाला भिवानी में पहुंचना सुनिश्चित करें।

Haryana Roadways Jobs: Recruitment in Haryana Roadways, apply immediately, otherwise you will not get another chance.