Haryana Police SHO Transfer: हरियाणा में बदले गए कई थानों के SHO , फटाफट देखें लिस्ट

 
 Haryana Police SHO Transfer
Haryana Police SHO Transfer: हरियाणा के अंबाला पुलिस विभाग में SP अजीत सिंह शेखावत ने  देर रात SHO के थाना क्षेत्रों में परिवर्तन किया है।दरअसल, बुधवार देर रात अंबाला पुलिस के SP ने 6 थाना इंचार्जों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर तबादला किया गया है। जिससे कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। 


1-अंबाला शहर सेक्टर 9 की SHO बनी सुनीता ढाका

अंबाला शहर सेक्टर 9 की एचओ अब सुनीता ढाका अंबाला शहर के सेक्टर 9 की SHO होंगी। पहले सुनीता ढाका महिला सुरक्षा सेल में SHO के पद पर तैनात थीं। 

2- बलदेव नगर के SHO बने धर्मबीर

अंबाला के बलदेव नगर थाना क्षेत्र का प्रभार इंस्पेक्टर धर्मबीर को दे दिया है। इससे पहले धर्मबीरअंबाला शहर के सेक्टर 9 के SHO पद पर थे। 

3-साइबर थाने के SHO बने महेंद्र सिंह

अंबाला शहर के SP ऑफिस के पास स्थित साइबर थाने का प्रभार महेंद्र सिंह को सौंपा गया है। इससे पहले महेंद्र सिंह अंबाला जिले के मुलाना में थाना प्रभारी थे। 

4-बराड़ा के SHO बने धर्मबीर 

वहीं अंबाला जिले के बराड़ा थाने की जिम्मेदारी धर्मबीर को दिया गया है। इससे पहले वह अंबाला शहर के साइबर थाने में तैनात हैं।

 

5- सतविन्द्र बनीं महिला सुरक्षा सेल की SHO

 

SP ने अंबाला शहर की महिला सुरक्षा सेल की जिम्मेदारी सतविन्द्र कौर को सौपी हैं।

 

6- प्रमोद कुमार बने मुलाना के SHO 

वहीं प्रमोद कुमार अब अंबाला जिले के मुलाना क्षेत्र के SHO की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले प्रमोद कुमार अंबाला जिले के ही बराड़ा थाने के SHO थे। 

 

रमेश कुमार बने महेश नगर SHO

वहीं अंबाला कैंट में इस बार सिर्फ एक एचओ का तबादला किया गया है। अंबाला शहर के बलदेव नगर थाने के SHO रमेश कुमार को महेश नगर का एचओ बनाया गया है।