Haryana Police Encounter:हरियाणा में हुआ लॉरेंस गैंग के शॉर्प शूटर का एनकाउंटर, STF ने किया अरेस्ट, 25 हजार का है इनामी

Haryana Police Encounter: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां स्पेशल टॉस्क फोर्स के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। इसमें एक शॉर्प शूटर इनामी बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस का कहना है कि इनामी बदमाश की पहचान रोहित के रूप में हुई है। वह मूल रूप से महेंद्रगढ़ के गांव भड़फ का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम था। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन मामले कई थानों में दर्ज हैं।
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था आरोपी
वहीं SIT गुरुग्राम के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र चौहान का कहना है कि टीम को इनपुट मिला था कि रोहित फरीदाबाद रोड के आसपास देखा गया है और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। जिसके बाद गांव बलियावास के पास एक नाका लगाया। इस दौरान रोहित आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में गोली लगने से रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे रोहतक PGI रेफर किया गया है। उसके पैर में गोली लगी है।
लारेंस गैंग से जुड़ा हुआ है बदमाश
रोहित लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताया है और वह लॉरेंस के ख़ास रोहित गोदारा के लिए काम करता है।