Haryana : हरियाणा में आज से धान की खरीद शुरू,  मंडियों में इंतजाम अधूरे 

 
Paddy procurement begins in Haryana from today

Haryana : हरियाणा की 248 मंडियों और क्रय केंद्रों में सोमवार से धान की खरीद होगी। कुछ मंडियों में धान की आवक शुरू हो गई है लेकिन सोमवार से धान की सरकारी खरीद शुरू होगी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, कृषि एवं कल्याण विभाग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 5-5 अधिकारियों की चार टीमों ने प्रदेशभर की मंडियों में बेहतर इंतजाम का ब्योरा सरकार को सौंपा है लेकिन इसके विपरीत मंडियों में इंतजाम अधूरे हैं। 

कहीं सड़कें टूटी हुई हैं तो कहीं पंजीकरण का कार्य अटका हुआ है तो कई स्थानों पर अभी भी अनाज उठान के टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। वहीं, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दावा किया है कि इस बार 48 घंटे में धान का उठान होगा और किसानों को 72 घंटे में भुगतान किया जाएगा।

प्रदेश में इस बार 54 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम की तरफ से की जाएगी। कृषि एवं कल्याण विभाग के मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल के माध्यम से प्रदेश में 4.83 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया है।