Haryana News: हरियाणा में दिल्ली पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी ने अपने पति को छोड़ा, युवक बोला- जमीन और लाइब्रेरी बेचकर पढ़ाया था

 
Palwal Arya Samaj Marriage Dispute:

Haryana News: हरियाणा के पलवल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने दिल्ली पुलिस में नौकरी लगते ही अपने पति को छोड़ दिया है। जिसके बाद पति ने मुख्यमंत्री ले और राष्ट्रीय मानवाधिकार (नई दिल्ली) में शिकायत दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि उसने आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज की थी। लेकिन, नौकरी मिलते ही पत्नी बदल गई और अपने मायके चली गई और उसके साथ रहने से साफ इंकार कर दिया है। 
जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले में युवक की पत्नी का कहना है कि उसके साथ धोखे से बहकाकर शादी की गई थी। युवक उसे किसी और बहाने से मंदिर ले गया था। महिला पुलिस कॉन्स्टेबल का कहना है कि उसका कथित पति कह रहा है कि वह बेरोजगार है, तलाक मांगोगी तो उसे गुजारा भत्ता देना होगा। दरअसल, यह पूरा मामला पलवल के गांव बड़ौली का है। 

2021 में हुई थी पीतम की मुलाकात

यहां रहने वाले  पीतम (26) का कहना है कि उसने साल  2021 में एक लाइब्रेरी शुरू की थी। ताकि, यहां सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा आकर पढ़ाई करते थे। इसी दौरान प्रीतम की मुलाकात राजीव नगर की युवती से हुई। वह भी तैयारी करने के लिए लाइब्रेरी में आती थी। दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत शुरू कर दी। पीतम का कहना है कि उसने युवती को अपने घरवालों से भी मिलवाया था।

2023 में दोनों ने की शादी

खबरों की मानें, तो प्रीतम का कहना है कि 4 जनवरी 2023 को दोनों ने बल्लभगढ़ के एक आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। शादी करने के बाद युवती कुछ समय के लिए घर पर ही रहे। उसके बाद रसूलपुर चौक पर एक फ्लैट लेकर रहने लगे। इसी दौरान दिल्ली पुलिस की भर्ती खुल गई और युवती ने दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए अप्लाई कर दिया। इसी बीच उन्होंने अपनी लाइब्रेरी को शिफ्ट कर लिया और उसे किठवाड़ी चौक के पास ले आए थे।

खबरों की मानें, तो पीतम का दावा है कि पत्नी की नौकरी की तैयारी करने के लिए उसे पैसों की बेहद जरूरत थी। इसलिए उसने अपनी लाइब्रेरी बेच दी। वहीं अपनी जमीन का कुछ हिस्सा भी बेच दिया। क्योंकि शहर में लाइब्रेरी और किराए के घर के खर्चों ने उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। वहीं टेस्ट पास होने के बाद उसने पत्नी की फिजिकल टेस्ट की तैयारी कराई गई। फरवरी 2024 में उसकी पत्नी को दिल्ली पुलिस में ट्रेनिंग के लिए बुलाया लिया। 

पुलिस वैरिफिकेशन में खुद को अविवाहित दिखाया

पीतम का का आरोप है कि जब दिल्ली पुलिस में टेस्ट और फिजिकल पास होने के बाद वैरिफिकेशन के लिए बुलाया गया, तो उसकी पत्नी ने अपने आपको अविवाहित दिखाया। जिसका पता उनको बाद में ही चला है। आरोप है कि फरवरी 2025 में पत्नी अपनी ट्रेनिंग को खत्म करके वापस अपने मायके चली गई। लेकिन, किसी ने भी उसको इसकी जानकारी नहीं दी। जब वह पत्नी को लेने राजीव नगर उसके घर पहुंचा तो उसके माता-पाता ने सामाजिक तौर पर शादी करने का हवाला देकर अपनी बेटी को साथ भेजने से मना कर दिया। जब उसने पत्नी से घर चलने के लिए कहा तो  उसने साफ इनकार कर दिया। पत्नी के घरवालों ने उससे कहा कि वह अपने लिए कोई दूसरी लड़की देखकर उससे शादी कर ले। फिलहाल, युवक ने कोर्ट में अपील की है।