Haryana News: हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी करने के मामले में तीन अधिकारी चार्जशीट, सरकार ने हाईकोर्ट में दी जानकारी

 
Three officers chargesheeted in Haryana for releasing list of corrupt Patwaris

 Haryana News: हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी करने के मामले में तीन अधिकारी चार्जशीट किए गए हैं। इसकी जानकारी हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में दी है। वहीं याचियों ने कहा सूची प्रकाशित करने वाले अखबारों पर  कार्रवाई हो। वहीं हाइकोर्ट ने समाचार पत्रों को नोटिस जारी करने का आदेश दे दिया है। यह नोटिस कल से जारी होने वाले हैं।