Haryana News: हरियाणा में प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, डीलर्स की नहीं पड़ेगी जरूरत, HSVP करेगा सेल-परचेज

 
Those who sell and buy property in Haryana are having a great time
Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अब केवल प्लॉट ही नहीं, प्राइवेट प्रॉपर्टी (Haryana Property sale and Purchase) भी बेचेगा। इसके लिए HSVP ने प्राइवेट प्रॉपर्टी की सेल-परचेज के लिए पोर्टल लांच कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है। जिसमें प्राइवेट प्रॉपर्टी की सेल-परचेज के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है। प्रदेश में अब प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने वालों को अब प्रॉपर्टी डीलर्स के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। उन्हें न प्रॉपर्टी डीलर्स को कमीशन देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।


खबरों की मानें, तो HSVP के एरिया में जिन लोगों के रेजिडेंशियल, कमर्शियल या फिर इंस्टीट्यूशनल प्रॉपर्टी है और वो बेचने के इच्छुक है, तो वो लोग पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। एचएसवीपी निर्धारित तिथि पर इन प्रॉपर्टी की ई-ऑक्शन करेगा। 

ऐसे करेगा काम

बताया जा रहा है कि अपनी प्रॉपर्टी बेचने या खरीदने वालों को पोर्टल पर अलॉटी कॉर्नर के जरिए  एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) देंगे। इस्टेट ऑफिस की और से PPM सिस्टम के ऑनलाइन सर्विस एप्लिकेशन के जरिए ईओआई की स्क्रूटनी की जाएगी। ये स्क्रूटनी चार दिन में पूरी की जाएगी। इस प्रोसेस में जूनियर इंजीनियर, एकाउंटेंट, असिस्टेंट, सुप्रीटेंडेंट/ डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और इस्टेट अफसर इन्वॉल्व होंगे। हर ईआईआई को अलग एप्लिकेशन नंबर दिया जाएगा।