Haryana News: हरियाणा में इस कांग्रेस MLA को क्रिमिनल गैंग से जान का खतरा, 16 स्वेट कमांडो सुरक्षा में तैनात, गुरुग्राम में किया गया शिफ्ट

 
This Congress MLA's life is in danger in Haryana
Haryana News: हरियाणा के कांग्रेस विधायक मामन खान को क्रिमिनल गैंग का खतरे की आशंका जताई है। जिसके बाद नूंह और गुरुग्राम पुलिस हाई अलर्ट हो गई है । खबरों की मानें, तो नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान को धमकी भी मिली है। उनकी गाड़ियों के नंबर जुटाए गए हैं और रेकी भी की गई है। जब इसकी जानकारी

पुलिस को हुई तो उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच नूंह से गुरुग्राम मेंशिफ्ट कर दिया गया है। 

खबरों की मानें, तो विधायक के साथ 16 स्वेट कमांडोज तैनात किए गए हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी बड़े क्रिमिनल गैंग की ओर से मामन खान को ट्रैक करने का इनपुट मिला था। हालाँकि, औपचारिक तौर पर पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की वजह पर कुछ नहीं कहा है। मगर उन्हें पब्लिक कार्यक्रमों में सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। 

खबरों की मानें, तो कांग्रेस विधायक मामन खान ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि सुरक्षा बढ़ाई गई है। हालांकि, उन्होंने धमकियों के बारे में कुछ नहीं कहा। मामन ने कहा कि उनके साथ राजनीति हो रही है।

बता दें कि मामन खान पर 2023 में नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में भड़काऊ बयान देने का केस दर्ज हुआ था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि, बाद में मामन खान को जमानत मिल गई थी।