Haryana News: हरियाणा में इन लोगों की बल्ले-बल्ले, घर बनाने के लिए मिलेंगे ढाई लाख रुपये, दीवाली पर तोहफा देगी सैनी सरकार

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 योजना के तहत 50 शहरों में लाभार्थी आधारित निर्माण वर्टिकल में आने वाले 2,198 परिवारों को ढाई-ढाई लाख रुपये मकान बनाने के लिए दिए जाएंगे।
खबरों की मानें, तो मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य स्तरीय स्वीकृति और निगरानी समिति की बैठक में CM शहरी आवास योजना के पीएमएवाई-यू 2.0 के साथ सफल एकीकरण की भी समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा ‘सभी के लिए आवास’ के विजन को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बीएलसी वर्टिकल के तहत पात्र परिवार आर्थिक सहायता मिलने से सुरक्षित और टिकाऊ घर बना सकेंगे।
इस सहायता से लाभार्थी 30 से 45 वर्ग मीटर के बीच कार्पेट क्षेत्र के साथ सभी मौसम के हिसाब से पक्के घर बना सकेंगे। इससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।
खबरों की मानें, तो मुख्य सचिव ने कहा कि यह स्वीकृतियां सरकार के सार्वभौमिक आवास के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। केंद्र और प्रदेश सरकारों के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश के हजारों शहरी परिवारों को बेहतर आवास सुविधाओं का लाभ मिलेगा।