Haryana News: हरियाणा के इन 5 निगम MDA के लिंक अधिकारी बने डीसी, जारी हुए आदेश

 
DC of these 5 corporations of Haryana have been appointed as link officers of MDA.
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने प्रदेश के नगर निगमों के कामकाज को लेकर एक नया आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत जिलों के डीसी को नगर निगम आयुक्त का लिंक अधिकारी बनाया गया है। आदेश  में लिखा है कि हरियाणा के गवर्नर असीम घोष ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला और हिसार के डीसी को संबंधित महानगर विकास प्राधिकरण का पदेन अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नामित किया है।

इसके अलावा, नगर निगम, मानेसर के आयुक्त को भी तत्काल प्रभाव से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का पदेन अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी-॥ नियुक्त कर दिया गया है।

वहीं मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी इस ऑर्डर में लिखा गया है कि महानगर विकास प्राधिकरण के मौजूदा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे।