Haryana News: हरियाणा में पिंजौर से नालागढ़ तक सड़क होगी फोरलेन, 20 महीने में काम होगा पूरा

 
The road from Pinjore to Nalagarh in Haryana will be four-lane
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला जिले से अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, लंबे समय से अधूरा पड़ा पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन प्रोजेक्ट अब नए सिरे से शुरू होने जा रहा है। इसका काम जल्द ही शुरू होगा और इसके लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया चल रही है। 

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का नया टेंडर करीब 556 करोड़ रुपये में हो चुका है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही इस साल दिसंबर तक धरातल पर काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं इस प्रोजेक्ट को 18 से 20 माह में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। 

ये होंगे काम

खबरों की मानें, तो नए टेंडर में पक्की सड़क, पुल, अंडरपास, डिवाइडर, ड्रेनेज सिस्टम और बिटुमिन की जगह कंक्रीट की सर्विस रोड शामिल की गई है। NHAI का कहना है कि इस बार प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग और निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि समय पर और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जा सकेंगे 

31 अक्टूबर तक टेंडर अलॉट कर दिया जाएगा

खबरों की मानें, तो NHAI के  प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक दहिया ने बताया कि पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया 11 सितंबर को शुरू की गई है। 31 अक्टूबर तक टेंडर अलॉट कर दिया जाएगा। उसके बाद दिसंबर से वास्तविक निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि करीब 30 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 20 से 22 माह का समय लग सकता है।

2021 में शुरू हुआ था काम 

गौरतलब है कि यह प्रोजेक्ट वर्ष 2021 में शुरू हुआ था और सितंबर 2024 तक पूरा होना था। पहले इसे 469 करोड़ रुपये में पटेल इंफ्रा कंपनी को दिया गया था, जिसने शुरुआती स्तर पर 40 फीसदी दिया था। लेकिन जुलाई 2025 काकंपनी कर अचानक काम बंद कर दिया। जिसके बाद प्रोजेक्ट अधूरा रह गया और सड़क की हालत बेहद खराब हो गई। अधूरी सड़क के कारण पिंजौर से नालागढ़ तक का सफर करने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।