Haryana News: हरियाणा में इन छात्रों की हुई मौज, हर महीने एक हजार रुपये देगी सरकार, कल से शुरू होंगे आवेदन
Updated: Sep 7, 2025, 09:57 IST

Haryana News: हरियाणा में राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMSS) स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल यानी 8 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए पात्र विद्यार्थी भिवानी बोर्ड और एससीइआरटी (SCERT) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख15 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इसके लिए राजकीय स्कूलों और अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के विद्यार्थी ही पात्र होंगे।
जानकारी के मुताबिक, इस स्कॉलरशिप के लिए 30 नवंबर को एक लिखित परीक्षा भी ली जाएगी। परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक हर महीने एक हजार रूपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रदेशभर से छात्रवृति के लिए आवेदन होंगे। जिसमें से केवल 2,337 पात्र छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। आवेदन करने वाला विद्यार्थी राजकीय या अनुदान प्राप्त स्कूल का छात्र होना अनिवार्य है।
हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये
खबरों की मानें, तो राजकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले जो छात्र-छात्राओं इस परीक्षा को पास कर लेंगे। उन्हें सरकार की ओर से हर साल 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। उनके बैंक खातों में हर महीने 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। इससे छात्र अपने लिए किताबें, पैन, स्कूल बैग, जूते और अन्य जरूरत की चीजें खरीद पाएगा।